December 24, 2024

पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने का अनूठा प्रयास,7 अगस्त को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता

Dholawad

रतलाम,29 जून (इ खबरटुडे)। प्रदेश के स्कूली छात्र छात्राओं में प्रदेश के पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और उनकी पर्यटन में रूचि को बढ़ावा देने तथा पर्यटन स्थलों के सन्दर्भ में कौतूहल उत्पन्न करने के उददेश्य को लेकर म.प्र. पर्यटन बोर्ड द्वारा जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के माध्यम से ‘म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2019’ आगामी 07 अगस्त 2019 को आयोजित की जावेगी।

07 अगस्त 2019 को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ठ उ.मा.विद्यालय सागोद रोड रतलाम पर प्रतियोगिता आयोजित किए जाने हेतु स्थल का चयन करते हुए श्रीमती रुचिका चौहान कलेक्टर जिला रतलाम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वी तथा 10 वी के 03 विद्यार्थीयों की एक टीम सहभागिता करेगी जिसके चयन का अधिकार संबधित विद्यालय के प्राचार्य/प्रबंधन का होगा।

सहभागिता के लिए निर्धारित प्रपत्र में 20 जुलाई 2019 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालयीन समय में संबधित प्राचार्य/प्रबंधन के माध्यम से नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम प्राचार्य उत्कृष्ठ उ.मा.वि. रतलाम डीटीपीसी कार्यालय रतलाम को जमा कराए जा सकेंगे। दिनाक 20 जुलाई 2019 की शाम 5.00 बजे के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नही होगी।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण हेतु निर्धारित समय प्रातः 09.00 से 10.00 बजे तक पंजीयन कार्य होगा तथा प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 06 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जायेगा। दोप 12 से 2.30 बजे तक भोजन तथा मूल्यांकन किया जायेगा व द्वितीय चरण में दोप, 2.30 से 4.30 बजे तक क्विज प्रतियोगिता मल्टीमिडीया का आयोजन किया जावेगा। जिसमें शामिल 06 टीमो (18 विद्यार्थियों में से 03 टीमों का चयन होगा जो जिले कि टॉप 03 विजयी टीम कहलायेगी। जिले की प्रथम तीन विजेता टीमो को मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में 02 रात्रि 03 दिन तथा शेष 03 उपविजेता टीमो को 01 रात्रि 02 दिन ठहरने हेतु कुपन प्रदाय किये जायेगे, शेष सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जायेगे ।

उक्त प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज के प्रश्नपत्र में पर्यटन से संबधित परिक्षेत्र कला संवर्धन, आध्यात्म प्राकृतिक, सास्कृतिक परिवेश से संबधित प्रश्न होगे। द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता मल्टीमिडीया आधारित होगी जिसमें भी वीडियो के माध्यम से म.प्र पर्यटन से संबधित प्रश्न पूछे जावेगें। प्रश्न हिन्दी/अंग्रेजी दोनो माध्यमों में होगे किन्तु किसी विवाद विशेष में हिंदी का रूपान्तरण सर्वमान्य होगा। एक विद्यालय से तीन प्रतियोगियों की एक टीम ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीन प्रतियोगी प्रश्नपत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds