November 22, 2024

परीक्षा के ठीक पूर्व खेल स्पर्धा के आयोजन,विभाग की सोच पर ख़डे हो रहे सवाल

रतलाम,01 फरवरी (इ खबर टुडे)। एक और जहां विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाओ की तैयारियों में जुट गए है और स्कूलों में भी परीक्षाओ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है वहीं जिला आदिवासी विकास विभाग को पूरा सत्र बीत जाने के बाद अब जाकर खेल प्रतियोगिता कराने की याद आई है.यही नहीं खेल स्पर्धा के लिए शिक्षकों और प्राचार्यो की ड्यूटी भी लगा दी गई।

जानकारी के अनुसार आदिम जाती अनुसूचित जाती कल्याण विभाग द्वारा 31 जनवरी और 1 फरवरी को सैलाना हाई सेकंडरी स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय शालेय छात्रावासी जिला स्तरीय क्रीड़ा,सांस्कृतिक एवं भौतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया.शुक्रवार को स्पर्धा के शुभारम्भ किया गया.प्रतियोगिता के समय को लेकर सवाल खड़े हो रहे है. 9 वी एवं 11 की परीक्षाएं 12 फरवरी एवं 10 वी 12 की बोर्ड परीक्षाए 02 मार्च से प्रारंभ हो रही है.वार्षिक परीक्षाएं जब नजदीक है ऐसे में खेल स्पर्धा करना समझ से परे है. इस स्पर्धा में लगभग 90 शिक्षको और प्राचार्यो की ड्यूटी भी लगाई है।

 

सूत्र बताते है कि सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा समय पर क्रीड़ा प्रतियोगिताए आयोजित करने के आदेश जारी नही किए गए. जब भोपाल से इस मामले में नाराजगी व्यक्त की गई तब ताबड़ तोड़ प्रतियोगिता करने के आदेश जारी किए. यहाँ सवाल यह भी है कि कुछ दिन पूर्व ही सैलाना के खेल मैदान को परीक्षा पास होने और विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब होने की बात कहते हुहे एक खेल मेले के लिए देने से मना कर दिया गया था, और 12 दिन बाद ही सरकारी स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित करते हुए शिक्षको की ड्यूटी भी लगा दी गई. इस निर्णय से आयोजनकर्ता खासकर आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त की सोच पर भी सवाल खड़े हो रहे है.

You may have missed