परिवारों के आपसी मिलन से तनाव समाप्त होते हैं-विश्वास सारंग
अपेक्स बैंक के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री सारंग
भोपाल,08 जनवरी(इ खबरटुडे)। सहकारिता, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह से जहाँ तनाव समाप्त होते हैं, वहीं संस्थागत काम के लिये नई ऊर्जा प्राप्त होती है। श्री सारंग आज अपेक्स बैंक के स्टॉफ री-क्रियेशन क्लब के सांस्कृतिक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि हम जिस संस्था में काम करते हैं, उसके कामकाज के वातावरण को तनावरहित बनाने के लिये परिवारिक मिलन समारोह की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन के अच्छे परिणाम मिलते हैं। एकसाथ काम करते हुए इस तरह की गतिविधियों से आपसी सहयोग की भावना बढ़ती है और संस्था की कार्य-प्रणाली बेहतर होती है।
आयोजन में आज विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी हुई। विजेताओं को श्री सारंग ने पुरस्कार वितरित किये। समारोह को उप सचिव सहकारिता एवं प्रशासक अपेक्स बैंक प्रकाश खरे और प्रबंध संचालक प्रदीप नीखरा ने भी संबोधित किया