पद्मावत का विरोध हुआ उग्र, भोपाल में कार जलाई, इंदौर में जंगी प्रदर्शन
भोपाल/इंंदौर,24 जनवरी(इ खबरटुडे)। फिल्म पद्मावत का विरोध पूरे प्रदेश में बढ़ते जा रहा है। बुधवार को फिल्म को लेकर करणी सेना के विरोध ने उग्र रुप ले लिया। राजधानी भोपाल में जहां एक कार को आग लगा दी गई वहीं इंदौर में रीगल चौराहे पर जंगी प्रदर्शन किया गया।
जानकारी के मुताबिक भोपाल में ज्योति सिनेप्लेक्स चौराहे पर करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इन लोगों ने ज्योति सिनेप्लेक्स में लगे फिल्म के पोस्टर और बैनर फाड़े और चौराहे से गुजर रही एक कार में आग लगा दी। नारेबाजी के साथ शुरु हुआ ये विरोध प्रदर्शन फिल्म के पोस्टर फाड़ने के बाद उग्र हो गया।
फिल्म पद्मावत को बैन करने की मांग करते हुए राजपूत समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पहले से विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसे देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। लेकिन कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नाराजगी जताते हुए कार में आग लगा दी। पुलिस ने हंगामे के मद्देनजर 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
इधर इंदौर में भी रीगल चौराहे पर राजपूत समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जंंगी प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोगों ने यहां पहुंचकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता पूरे रीगल चौराहे पर फैल गए थे। आलम ये था कि रीगल चौराहे से लेकर कोठारी मार्केट तक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर यातायात बहाल करने की कोशिश की।