पथराव के विरोध में पूरी तरह बन्द रहा ताल,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौबीस घण्टे का अल्टीमेटम,तीन आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,1 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले के ताल कस्बे के निकट मकनपुरा में बीती शाम हनुमान मन्दिर पर हुए पथराव के विरोध में आज ताल कस्बा पूरी तरह बन्द रहा। विश्व हिन्दू परिषद ने आरोपियों की चौबीस घण्टे के भीतर गिरफ्तारी की मांग को लेकर अल्टीमेटम दिया है। पुलिस ने पथराव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मकनपुरा में बीती रात हुए घटनाक्रम के बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने आज ताल बन्द का आव्हान किया था। बन्द के आव्हान को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बन्दोबस्त किया गया था। बन्द के आव्हान के चलते ताल कस्बा आज पूरी तरह बन्द रहा और कस्बे की समस्त व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप्प रही। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।
चौबीस घण्टे का अल्टीमेटम
जिला पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन में हिन्दू श्रध्दालुओं पर पथराव करने वाले आरोपियों की चौबीस घण्टों के भीतर गिरफ्तारी कर उनके विरुध्द कठोरतम कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन में हिन्दुवादी संगठनों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि चौबीस घण्टों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो,संपूर्ण जावरा क्षेत्र और रतलाम जिले में बन्द का आव्हान किया जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि मन्दिर व मस्जिद पास पास होने के कारण हिन्दू श्रध्दालुओं ने हनुमान जी की आरती करने के लिए नमाज पूरी हो जाने तक इंतजार किया। नमाज समाप्त हो जाने के बाद ही आरती शुरु की गई। इसके बावजूद आरती कर रहे श्रध्दालुओं पर पथराव किया गया,जिससे श्रध्दालुओं को चोटें आई है। ज्ञापन में कहा गया है कि हिन्दू समाज शांतिप्रिय समाज है,लेकिन उसे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जावरा सीएसपी एवं आलोट के प्रभारी एसडीओपी आशुतोष बागरी ने बताया कि ताल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पथराव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के नाम जाफर,सलीम और आबिद है। एसडीओपी श्री बागरी के अनुसार,आरोपियों से पूछताछ के बाद यदि अन्य आरोपियों की जानकारी मिलेगी तो उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल ताल पूरी तरह शांत है।