January 28, 2025

पति -पत्नी के झगड़े में धक्का लगने से हुई सास की मौत

husbend wife

शिवपुरी ,16 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के महरौली गांव में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में सुखबाई आदिवासी निवासी भरसूला थाना बामौरकलां की धक्का लगने से मौत हो गई। महिला विवाहिता बेटी को मिलवाने के लिए अपने पति समरथ आदिवासी के साथ आई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समरथ आदिवासी और सुखबाई आदिवासी अपनी बेटी यशोदा आदिवासी को मायके ले जाने के लिए महरौली गांव आई थी। किसी बात पर बेटी और दामाद के बीच झगड़ा हो गया और बीच-बचाव के लिए सुखबाई आई तो बताया जाता है कि दामाद मानसिंह आदिवासी ने उसे धक्का दे दिया।

जिससे सुखबाई जमीन पर गिर गई। गिरने से उसके सिर में गहरी चोट लगी। इस पर उसे इलाज के लिए पहले खनियांधाना लाया गया, लेकिन जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे पहले शिवपुरी तथा फिर ग्वालियर रेफर कर दिया।

ग्वालियर में इलाज के दौरान कल सुखबाई की मौत हो गई। मृतिका की बेटी यशोदा आदिवासी ने अपने पति मानसिंह आदिवासी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed