January 23, 2025

पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर मारा फिर उसे जिंदा जला दिया

mother abd babt muder

सेंधवा,29 मार्च(इ खबरटुडे)। शहर के नजदीक शाहपुरा गांव में शुक्रवार अल सुबह एक शिक्षक पति वालसिंह ने अपनी पत्नी शिक्षिका जसमा बाई की निर्मम हत्या कर दी। वालसिंह ने पहले जसमा के सिर पर पत्थर मारा और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।उसे गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां जसमा ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी के साथ घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। पत्नी को मारने के बाद वालसिंह फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

You may have missed