November 23, 2024

न्यायालय से घर लौट रही पत्नी और ससुर से मारपीट

रतलाम,10 फ़रवरी (इ खबरटुडे)।न्यायालय में चल रहे भरण पोषण मामले की तारीख से घर लौट रही एक महिला के साथ उसके पति ने जमकर मारपीट की बचाव करने आए ससुर के साथ मारपीट की गई।

 इस दौरान आरोपी ने पत्नी और ससुर के कपड़े भी फाड़ दिए। मौके पर लोगों की भी लग गई और पुलिसकर्मी पहुंचे इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर स्टेशन रोड थाने लाया गया।
जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी नीतू का विवाह 2009 में पिपलिया मंडी निवासी राजेश उर्फ राजू राठौड़ पिता जगदीशचंद्र राठौर के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद आरोपी पति नीतू को प्रताड़ित करने लगा। इस पर वह मायके आ गई और 2014 से मायके में ही रह रही है। उसने भरण पोषण के लिए नयायालय में केस लगा रखा है।
बुधवार को केस की तारीख थी। इस पर नीतू और उसके पिता भवानीशंकर न्यायालय गए थे। काम निपटाने के बाद नीतू पिता के साथ घर लौट रही थी तभी न्यायालय के बाहर चौराहे पर राजेश पीछे से आया और नीतू के साथ मारपीट शुरू कर दी। पिता ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए।
महिला और उसके पिता को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया
नीतू और उसके पिता थाने पहुंचे और राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने राजेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नीतू और उसके पिता को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया, जहां डॉ योगेश निखरा ने मेडिकल परीक्षण किया।
नीतू ने बताया शादी के बाद पति प्रतड़ित कर रहा था इसलिए वो अपने मायके में रह रही है। आज न्यायालय में तारीख थी तारीख पर जाने के बाद कागजात पर हस्ताक्षर कर घर लौट रही थी तभी पति ने पीछे से आकर मारपीट की और उनके पिता के साथ भी मारपीट की गई।

You may have missed