नोट बंदी : बैंक से बार-बार नोट लेने वालों की होगी पहचान, लगेगी स्याही
नई दिल्ली, 15 नवम्बर(इ खबरटुडे)। नोट बैन पर मच रही अफरा तफरी पर सरकार सख्त हो गई है और लोगों को जल्द से जल्द सहूलियत देने के लिए कदम भी उठा रही है। ताजा मामले में आर्थिक मामलों के सचिव शक्ति कांत दास ने कहा है कि जिस तरह से लोग बार बार नोट बदलवाने के लिए बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं अब से कैश लेने के बाद उनकी उंगली पर स्याही से निशान लगाया जाएगा।
जैसे वोट डालने के बाद वोटर की अंगुली पर स्याही लगा दी जाती है जिससे कि वो दोबारा वोट डालने आए तो पहचाना जा सके ठीक वैसे ही कैश लेने के बाद बैंककर्मी कैश लेने के वाले की अंगुली पर स्याही लगा देगा। सरकार ने ये कदम इसलिए उठाया है कि एक ही शख्स बार बार कैश लेने के लिए लाइन में खड़ा हो जाता है और नये लोग कैश नहीं ले पाते हैं।
रुपये से जुड़ी हुई कुछ खास और दिलचस्प बातें
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बीते दो दिनों में दो बार मुद्रा आपूर्ति की समीक्षा की है। बैंकों के पास नकदी की समस्या नहीं है और जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ये भी बताया कि बैंक कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं। इस तरह की खबरें जो सोशल मीडिया पर चल रही हैं वो अफवाह है। जनधन खातों पर सरकार की कड़ी नजर है। वैधानिक तौर पर कैश जमा कराने वालों के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी।
धार्मिक संस्थाओं से अपील करते हुए शक्ति कांत दास ने कहा कि छोटी नकदी को तत्काल बैंक में जमा कराएं ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्ति कांत दास ने जानकारी देते हुए कहा है कि बैंकों में भीड़ की एक बड़ी वजह एक ही शख्स का बार-बार बैंक जाकर नोट एक्सचेंज कराना भी है इसलिए सरकार ऐसा कदम उठा रही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं और आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर हो जाएगी।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए ये भी कहा है कि नोट को रगड़ने से अगर हल्का सा रंग नहीं निकलता है वह जाली नोट हो सकता है