नोटों को बदलवाने के समय एक दंपत्ति ऐसा हैं जो 500 और 1000 के नोटों को सहेज कर रखता है
शुभांक के कारण 500 और 1000 के नोट सहेजेंगे
उज्जैन 19 नवम्बर (इ खबरटुडे)। 500 और 1000 का नोट बंद होने के बाद आज जब इन नोटों को बदलवाने के लिए हर आदमी घंटों लाईन में खड़ा हुआ है ऐसे में एक दंपत्ति ऐसे हैं जो इन नोटों को सहेज कर रखेंगे। ऐसा नहीं कि यह नोट बदलवा नहीं सकते बल्कि ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि इस दंपत्ति के सिर पर शुभांक माने जाने वाले अंक 786 के नोटों को सहेजने का जुनून सवार है। 10, 50, 100, 500, 1000 के 68 नोट इन्होंने सहेजकर रखे हैं। भारतीय मुद्रा ही नहीं इनके कलेक्शन में वेस्ट इंडीज, यूएई, सिंगापूर आदि देशों की विदेशी मुद्रा भी शामिल है।
मिलिंद पन्हालकर और कुंदा पन्हालकर दोनों पति पत्नी है। 56 वर्षीय मिलिंद पन्हालकर को 21 साल की उम्र से सेलीब्रिटी के साथ फोटो खिंचवाले और उनके आॅटोग्राफ लेने का शौक लगा। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, अटलबिहारी वाजपेयी, एपीजे अब्दुल कलाम, अन्ना हजारे, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, सचिन तेंदुलकर, साधना सिंह, जयसूर्या, राजेश खन्ना आदि के साथ तस्वीरें खिंचवाई और उनके आॅटोग्राफ लेकर कलेक्शन बनाया। एक दर्जन से अधिक एलबमों में उनका यह कलेक्शन नजर आता है। देशभर की 100 से अधिक हस्तियों से मिल चुके मिलिंद लता मंगेशकर तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना चाहते हैं।
सेलिब्रिटी के साथ फोटो खिंचवाने के बाद उनसे दोबारा मिलकर मिलिंद उन फोटो पर आॅटोग्राफ तक ले चुके हैं। ऐसे में एक बार ऐश्वर्या राय के साथ फोटो खिंचवाने के बाद उनके साथ लिये फोटो पर ही आॅटोग्राफ लेने पहुंचे मिलिंद का फोटो कलेक्शन देखकर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन काफी प्रभावित हुई थीं। इनके पास ऐश्वर्या की 1994 की ऐसी फोटो थी जो खुद ऐश्वर्या के पास भी नहीं थी। विवेक ओबेराय के साथ आई ऐश्वर्य से उनकी मुलाकात हुई तो वे बोली गजब, ये मुझे दे दें और वे कुछ फोटो अपने साथ ले गई। इनकी गाड़ी का नंबर भी 6666 है तथा वे 1990 से लगातार महाकाल की सवारी में सेवा दे रहे हैं। मिलिंद के अनुसार एक बार इंदौर में पं. भीमसेन जोशी का कार्यक्रम था, शाम 5 बजे शुरू होने वाला कार्यक्रम 12 घंटे देरी से सुबह 5 बजे शुरू हुआ। उन्होंने इंतजार किया और फोटो क्लिक करवाया।