नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान क्रैश, 40 के मरने की खबर
नेपाल \काठमांडू ,13 मार्च (इ खबरटुडे)।नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को बांग्लादेश की एक निजी एयरलाइन ‘यूएस-बांग्ला’ का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान हादसे में कम से कम 49 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. माना जा रहा है कि लंबे समय बाद नेपाल में हुआ ये सबसे बड़ा विमान हादसा है.
1949 में पहली बार नेपाल में कोई विमान उतरा था. इसके बाद नेपाल में तक़रीबन 70 से अधिक विमान और हेलिकॉप्टर हादसों में 700 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं. जानकारों के मुताबिक ज़्यादातर हादसे ख़राब मौसम, अकुशल पायलट और सही तरह से रख-रखाव न करने की वजह से होते हैं.
बीते पांच सालों पर एक नज़र
6 मार्च, 2018: रूस का एक सैन्य विमान सीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 26 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई. हादसे का कारण बताया गया कि विमान रनवे से 500 मीटर पहले ही ज़मीन से टकरा गया था.
18 फ़रवरी, 2018: ईरान के जाग्रोस पर्वत पर हुए यात्री विमान के हादसे में सभी 66 लोगों की मौत हो गई थी. उड़ान भरने के घंटे भर बाद ही ईरान की राजधानी तेहरान से यासुद जाने वाला ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
15 फ़रवरी, 2018: तुर्की एयरपोर्ट के रनवे से पेगासस एयरलाइंस बोइंग 737-800 विमान उतरकर समुद्र किनारे पर लटक गया था. विमान में 168 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.
18 दिसंबर, 2016: इंडोनेशिया का सैन्य विमान हर्क्युलिस सी-130 पपुआ में क्रैश हो गया. इस हादसे में तीन पायलटों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. यह विमान साल 2016 में ही ऑस्ट्रेलिया ने इंडोनेशिया को दिया था.
07 दिसंबर, 2016: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-661 देश के उत्तर में हवेलियां के नज़दीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पाकिस्तान के मशहूर गायक जुनैद जमशेद समेत 40 यात्री और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी.
19 मार्च, 2016: दुबई से रूस के रोस्तोफ़-ऑन-डोन जा रहा फ्लाई दुबई का विमान लैंडिंग के वक़्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार सभी 55 यात्री और चालक दल के सात सदस्यों की मौत हो गई थी.
31 अक्टूबर, 2015: मिस्र में रूसी विमान के गिरने से 224 लोग मारे गए थे. मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनाग्रस्त विमान एयरबस 321 में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 217 रूसी पर्यटक थे. विमान आसमान में उड़ाने भरते हुए ही टूट गया था. इस घटना के बाद रूस में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था.
30 जून, 2015: इंडोनेशिया के मिदान में एक बड़े विमान हादसे के बाद 141 शवों को निकाला गया था. इंडोनेशियन हर्क्युलिस सी-130 विमान में 122 लोग सवार थे जिनमें से एक भी नहीं बच पाया बाकि अन्य लोग उस इलाक़े के रहने वाले थे जहां विमान हादसे का शिकार हुआ था.