नेटवर्किंग कंपनी के कर्मचारी से 81 हजार और मोबाइल फोन लूटा
रतला,24 फरवरी (इ खबरटुडे)।जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने के ग्राम शामपुरा में नेटवर्किंग के कर्मचारी से तीन लुटेरे चाकू और रिवाल्वर की नोक पर 81 हजार नकद और मोबाईल फोन लूट ले गए। पुलिस ने नाका बंदी का लुटेरों की खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार माइक्रो फाइनेंस का कार्य करने वाली सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्किंग कंपनी दिल्ली ने जावरा में अपना कार्यालय खोल रखा है। कंपनी द्वारा जावरा के आस-पास के गांवों में महिलाओं के समूह बना कर उन्हें लोन दिए गए हैं। कंपनी का कर्मचारी रतनसिंह पिता मांगीलाल मालवीय (27) निवासी ग्राम हराजखेड़ा आष्टा बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे ग्राम शमपुरा में लोन की किस्तों की वसूली कर बाइक से जावरा लौट रहा था।
तभी रास्ते में बाइक पर आए तीन लुटेरों ने उसे रोका और चाकू और पिस्टल अड़ाकर उससे रुपयों से भरा बैग और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। कंपनी के सुपरवाइजर भावनीश पचोरी ने बताया कि बैग में 81 हजार रुपए थे। लुटेरे रतन सिंह का मोबाइल भी लूटकर ले गए।
सूचना मिलने पर जावरा के सीएसपी दीपक शुक्ला दल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद रतलाम से एसपी अविनाश शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे और रतनलाल तथा क्षेत्र के अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेकर अधिनस्थ अधिकारियों को लुटेरों की खोज दिन करने के निर्देश दिए। पुलिस जावरा और आसपास के रास्तों पर नाका बंदी का लुटेरों की खोजबीन की।