January 22, 2025

नीमच में वन विभाग के अधिकारी के घर लोकायुक्त की कार्रवाई

income_tax_

नीमच,29 अगस्त(इ खबरटुडे)। वन विभाग रामपुरा में कार्यरत रेंजर जगदीश चंद चौधरी के शहर के इंदिरा नगर स्थित घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इसके साथ ही उनके दो अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है।

जिसमें जेतपुरा फंटा स्थित वेयरहाउस और रामपुरा का निवास भी शामिल है। चौधरी के पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।

उज्जैन लोकायुक्त एसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव, टीआई दिनेश राव, अंतिम पवार द्वारा कार्रवाई जारी है। इस दौरान नीमच बायपास पर 51 बीघा जमीन, दो वेयरहाउस, इंदिरा नगर में 2300 स्क्वेयर फीट आलीशान मकान मिला है।

You may have missed