December 4, 2024

नि:शुल्क हिमोग्लोबिन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

RTM LION PRESS PHOTO 28.7.2016

रतलाम,28 जुलाई(इ खबरटुडे)।लायनेस क्लब रतलाम एवं श्री सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लायनेस प्रथमा कौशिक की अध्यक्षता मे डॉ. लीला जोशी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा नि:शुल्क हि योग्लोबिन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गोद लिए हुए स्कूल राधाकृष्ण प्रा.विद्यालय एवं नुतन मा. विद्यालय एवं छात्रावास दीनदयाल नगर में किया गया।

शिविर में ३६० छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य एवं हिमोग्लोबिन परीक्षण किया । जिसमें कई छात्र-छात्राएं शारीरिक रूप से कमजोर पाएं गए। इस अवसर पर वैशाली माचवे, डॉ. सुलोचना शर्मा, सुप्रिया यादव, संध्या उपाध्याय, कौशल्या त्रिवेदी, कोमल पोरवाल, श्री सेवा संस्थान के डॉ. गौड़, डॉ. आचार्य, डॉ. गायत्री, गोपाल जोशी, ओ.पी. मिश्रा, व्यास जी एवं अन्य सदस्यगण सहित स्कूल स्टॉफ भी मौजूद थे ।

डॉ. लीला जोशी ने हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के साथ १ घंटा बैठकर उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक किया । सभी छात्रछात्राओं को बिस्किट वितरण किए गए ।शिविर का संचालन गोपाल जोशी ने किया एवं आभार प्रधान अध्यापक अंजली दुबे ने माना।

You may have missed