December 25, 2024

नि:शक्तजनों की यूनिक आई.डी.बनेगी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दल ने प्रक्रिया से अवगत कराया
 रतलाम,5 जनवरी (इ खबरटुडे)।रतलाम में नि:शक्तजनों की यूनिक आई.डी.बनाने का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नि:शक्तजनों की यूनिक आई.डी.बनाने के कार्य की शुरूआत रतलाम जिले से एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में की जायेगी और इसकी सफलता के उपरांत इन्हें अन्य जिलों में भी लागू किया जायेगा।

यूनिक आई.डी. बनाने वाले कर्मचारियों की बैठक ली
 इस कार्य को व्यवस्थित तरीके से प्रारम्भ करने तथा संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराने के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का आठ सदस्यी दल रतलाम जिले के दौरे पर है। दल के सदस्यों ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं यूनिक आई.डी. बनाने वाले कर्मचारियों की बैठक ली।
 नि:शक्तजनों की जानकारी एकत्र की जायेगी
नि:शक्तजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने तथा उन्हें एक स्थायी पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा अभिनव प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत समस्त नि:शक्तजनों की जानकारी एकत्र की जायेगी और उन्हें दिये गये लाभ की जानकारी भी होगी।दल ने दी जानकारी
 जिला पंचायत सभाकक्ष में यूनिक आई.डी.बनाने संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराया
  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत विकलांग जन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव अविनाश अवस्थी, डायरेक्टर के.वी.एस.राव, अवर सचिव दिलीप पाण्ड़ा एवं जय प्रकाश गौतम, सुबोध मिश्रा, गौरव कुमार गुप्ता, संजय बामेल एवं नरेन्द्र यादव के दल ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में यूनिक आई.डी.बनाने संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान सामाजिक न्याय विभाग की भूमिका के साथ ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा बनाये जाने वाले चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं नगरीय निकायों के माध्यम से नि:शक्तजनों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ऑनलाईन फीड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
 नवीन व्यवस्था में किये जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया
दल ने उपस्थित अधिकारियों से अब तक नि:शक्तजनों के लिये किये जा रहे कार्यो एवं उनकी जानकारी संग्रहित करने संबंधी विवरण प्राप्त किया और नवीन व्यवस्था में किये जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया। उन्होने कहा कि नि:शक्तजनों की यूनिक आई.डी.बनाने का कार्य रतलाम में मॉडल रूप में प्रारम्भ किया जायेगा और इसकी प्रक्रिया में आने वाल बाधाओं को दूर कर उसे अन्य जिलों में भी लागू किया जायेगा।
 इसलिये यह आवश्यक हैं कि इस प्रक्रिया को ठीक तरह समझा जाये एवं इसमें आने वाली परेशानियों को दूर किया जाये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने इस दौरान कहा कि यह एक अच्छी पहल हैं और रतलाम से इसकी शुरूआत सफलतापूर्वक होगी। इसके लिये संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर इस प्रयास को सफल बनाये।दूसरे दिन भी होगा विचार विमर्श
दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन दिनांक 6 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक यु.आई.डी.कार्य से जुडे अधिकारियों से चर्चा के उपरांत दोपहर 2:30 बजे से समीक्षा एवं जिज्ञासा समाधान होगा। समापन सायं 4:30 बजे होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds