नि:शक्तजनों की खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये
उज्जैन 02 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सेवाधाम आश्रम और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आज बुधवार 2 दिसम्बर को खेल एरिना महानन्दा नगर देवास रोड उज्जैन में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। गुरूवार 3 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक सूर्य नारायण व्यास संकुल कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित किये जायेंगे।
विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किये
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अनाम प्रेम संस्था मुम्बई के स्वयंसेवक अरूण राणे, अलका राणे, मनोविकास के फादर टॉम, फादर जोंस आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम के सुधीरभाई, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक आर.के.जोशी उपस्थित थे। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के विभिन्न नि:शक्तजन विद्यालयों एवं संस्थाओं के 250 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को गोल्ड एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिल्वर मेडल प्रदान कर प्रमाण-पत्र अतिथियों के द्वारा वितरित किये गये।
मानसिक विकलांग वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया
खेलकूद प्रतियोगिता में 25 एवं 50 मीटर दौड़, साफ्टबाल थ्रो, लेमन रेस, गोला फैंक, रिले रेस 400 मीटर में 6 से 8, 8 से 12, 12 से 16 और 16 से अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें मानसिक विकलांग, श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित व अस्थिबाधित वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। हर वर्ग के नि:शक्तजनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में आयु वर्गवार भाग लिया।