May 4, 2024

निर्वाचन व्यय गणना के लिए सामग्री की दरें निर्धारित

रतलाम, 10 नवंबर(इ खबरटुडे) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. संजय गोयल ने नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों के प्रचार में होने वाले व्यय की गणना की जाने के लिए विभिन्न सामग्रियों की दरों का निर्धारण कर दिया है।

निर्धारित दरों के अनुसार एम्प्लीफायर और माइक्रोफोन सहित लाउडस्पीकर का प्रतिदिन किराया एक हजार रूपए, क्लाथ बैनर 6.50 से 8 रूपए प्रति वर्गफीट, स्टेज गेट,फेंसिंग 6 रूपए प्रति वर्ग फीट, माइक सिस्टम 1500 से 2500 रूपए,वाटरपू्रफ पांडाल 6.50 रूपए प्रतिवर्ग फीट, प्लास्टिक चेयर 5 रूपए, जल पान में प्रतिनग चाय 5 रूपए, दूध 7 रूपए, दाल-बाफले सादे 30 रूपए, साग पूडी 25 रूपए, अन्य सामग्री में चुनाव प्रचार हेतु प्रतिदिन उपयुक्त कलाकार 400 रूपए, बेण्ड 3000 रूपए, ढोल 175 रूपए, विज्ञापन में स्पॉट एड (30 से 50 सेकण्ड) 1500 रूपए प्रति सप्ताह, स्क्रोल एड प्रति सप्ताह 700 रूपए,फिक्स लोगो प्रतिमाह 1500रूपए, वाहनों में प्रतिदिन 250 किलोमीटर दूरी के लिए चालक सहित प्रति किलोमीटर किराया दरों में  सफारी गाडी 9.50 रूपए, फोर्ड टेक्सी 12 रूपए, मिनी ट्रक/मेटाडोर 15 रूपए,ट्रक 20रूपए, टेम्पो बारह घंटे के लिए 1200 रूपए, मैजिक 1200 रूपए, ऑटो रिक्शा 1000 रूपए, सायकिल रिक्शा 700 रूपए, ठेला 400 रूपए किराए पर लिए जा सकेंगे। इसके साथ अन्य सामग्री के लिए भी दरें निर्धारित की जा चुकी हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds