November 24, 2024

निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण कार्यपालन यंत्री निलम्बित

उज्जैन 25 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के सम्बन्ध में कलेक्टर जिला शाजापुर द्वारा ली गई समीक्षा बैठकों में सेक्टर आफिसरों के द्वारा जिन-जिन मतदान केन्द्रों के रास्ते आदि में मरम्मत/दुरूस्ती के निर्देश दिये गये थे, उसका पालन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शाजापुर के कार्यपालन यंत्री दिनेश पगारे द्वारा न करने के कारण निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण संभागायुक्त  अरूण पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
निलम्बन आदेश की प्रभावशीलता के दौरान श्री पगारे का मुख्यालय अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उज्जैन मण्डल रहेगा व बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलम्बनकाल में श्री पगारे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी। संभागायुक्त ने इस सम्बन्ध में निलम्बन आदेश जारी कर दिये हैं।

You may have missed