November 18, 2024

निर्देषों का पालन कराये या नौकरी छोड़ दें – कलेक्टर

????????????????????????????????????

डाईट पिपलौदा में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

रतलाम ,01सितम्बर (इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिला शिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान (डाईट) पिपलौदा के सभाकक्ष में आयोजित जनपद पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों के द्वारा निर्देषों का समुचित पालन नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।उन्होने अधिकारियों से कहा हैं कि या तो निर्देषों का शतप्रतिषत पालन कराये या फिर कार्य कराने की असक्षमता की वजह से नौकरी छोड़ दें। बैठक में विभिन्न बैंकों के द्वारा हितग्राहियों को समय पर ऋण वितरण नहीं किये जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने बैठक में स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया पिपलौदा के प्रबंधक को सितम्बर माह में सभी प्रकरणों का हर हाल में निराकरण कर ऋण वितरित कराने के निर्देष दिये है।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा प्रत्येक विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होने पशु चिकित्सा विभाग को जनपद क्षेत्र में मौजूद पषुओं की संख्या के आधार पर लक्ष्य निर्धारित कर प्रत्येक पालतु पषु का बीमा कराने के निर्देष दिये है। कलेक्टर ने एसडीएम षिराली जैन को वनाधिकार हक प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने हेतु उप खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित करने को कहा है।
उन्होने समीक्षा के दौरान विभिन्न आवास योजनाओं में अपूर्ण कार्यो से संबंधित प्रत्येक हितग्राही और होने वाले कार्य का भौतिक सत्यापन कर आवष्यक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देष बैठक में दिये। कलेक्टर ने पिपलौदा जनपद क्षेत्र में कार्यरत बैंको में सेंटरिंग कार्य के लिये ऋण हेतु लगाये गये सभी प्रकरणों का निराकरण कर सात दिवस में ऋण वितरित करने के निर्देष दिये है। श्रीमती सुन्द्रियाल ने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को पूर्व समस्त आवष्यक तैयारियाॅ के साथ ही बैठक में आने की हिदायत दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शोकाज़ नोटिस
बैठक में आवष्यक जानकारी प्रदाय नहीं करने और जन संवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पिपलौदा विकासखण्ड के ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर आर.सी.वर्मा और ब्लाॅक प्रोग्राम मैंनेजर अनिल डुडवे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिये गये है। दोनों की अनुपस्थिति को कार्य के प्रति घोर लापरवाही माना गया। संतोषजनक उत्तर नहीं पाये जाने पर अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed