December 26, 2024

नाले में बहे बामनखेड़ी के मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता

samnway samiti ki batihk (1)

अंत्येष्टि सहायता के 5 हजार रुपए दिए गए

रतलाम ,11अगस्त(इ ख़बर टुडे)। जिले की जावरा तहसील के ग्राम बामनखेड़ी के मृतक भेरुलाल पिता रामचंद्र के वैध वारिस को जिला प्रशासन द्वारा 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ज्ञातव्य है कि भेरूलाल की विगत दिनों नाले में बह जाने से मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जावरा एसडीएम एम.एल. आर्य द्वारा भेरूलाल के वारिस को आरबीसी 6-4 के प्रावधान के तहत 4 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है।

अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रुपए परिवार को दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा विगत विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी परिवार में मृत्यु पर 1 क्विंटल अनाज देने की घोषणा के पालन में भेरूलाल के परिवार को 1 क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया जाएगा । एसडीएम श्री आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20 हजार रूपए परिवार को दिए जायेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds