नागरिकों को ‘प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ’ की समझाईश दी गई
रतलाम 05 अक्टूबर,(इ ख़बर टुडे ) म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं जिला व सत्र न्यायाधीश सुश्री शोभा पोरवाल के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश विष्णु कुमार सोनी के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ’ साप्ताहिक अभियान की शुरूआत की गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि 30 सितम्बर से 5 नवम्बर तक पर्यावरण ग्रुप द्वारा विभिन्न स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस हेतु पर्यावरण ग्रुप के नाम से उक्त अभियान में सात लोगों की टीम बनाई गई जिसने बस स्टैण्ड महू रोड, दो बत्ती चौराहा, टीआईटी रोड सब्जी मण्डी, बाजना बस स्टैण्ड, चांदनीचौक, बजाजखाना, माणकचौक सब्जी मण्डी, नीमचौक, धानमंडी, राम मंदिर सब्जी मण्डी एवं क्षेत्र के किराना व्यापारियों, अन्य दुकानदारों, रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले यात्रियों को तथा हाट रोड, सुभाष नगर, वेदव्यास कालोनी, लोहार रोड आदि जगहों पर गठित टीम द्वारा अभियान चलाया गया एवं प्रचार-प्रसार हेतु पेम्पलेट्स वितरित किए गए तथा नागरिकों को एक बार उपयोग कर फेंक दी जाने वाली प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने की समझाईश दी गई।
उक्त टीम में हरिओम प्रकाश पुरोहित, विजय शर्मा, श्रीमती आभा निमावत, श्रीमती अर्चना यादव, दुर्गाशंकर खिंची, मितेश चौपडा, पैरालीगल वालिंटियर्स आदि उपस्थित थे।