mainउज्जैनखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA)के समर्थन में उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब,300 मीटर लंबा तिरंगा लेकर 65 जाति समाजों के लोग सड़क पर निकले

उज्जैन,06जनवरी(इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के आह्वान पर उज्जैन में CAA के समर्थन में रैली आयोजित की गई जो सामाजिक न्याय परिसर से राष्ट्रगान के पश्चात प्रारंभ होकर शहीद पार्क पर भारत माता की आरती के साथ समाप्त हुई ।
यह जानकारी देते हुए मंच के संयोजक चरणसिंह गिल ने बताया कि लंबे समय से समाज से CAA के समर्थन की आवाज उठ रही थी, इसे मूर्त रूप देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के माध्यम से नगर में रहने वाले 65 समाजों के द्वारा मौन रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में संत समाज , व्यापारी एसोसिएशन और हजारों की संख्या में आम समाज हाथों में तिरंगा झंडा और तख्तियां लेकर निकला । तख़्तियो पर CAA के समर्थन में नारे लिखे गए थे। रैली सामाजिक न्याय परिसर से राष्ट्रगान और बंगाली महिलाओं द्वारा किए गए शंखनाद के पश्चात चरक अस्पताल चौराहा , कोयला फाटक , निजातपुरा, नरेंद्र टॉकीज , कंठाल , नई सड़क , दौलतगंज , फव्वारा चौक , गोकुल दुग्धालय चौराहा , मालीपुरा , देवास गेट, चामुंडा माता चौराहा , फ्रीगंज ओवर ब्रिज और टावर चौक होते हुए शहीद पार्क पहुंची ।
शहीद पार्क पर संतों के सानिध्य में भारत माता की आरती के पश्चात रैली समाप्त हुई। इस रैली को उज्जैन के किन्नर समाज सहित 65 समाजों एवं 25 व्यापारी एसोसिएशन , कोचिंग क्लास एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन , ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन , कंप्यूटर एसोसिएशन , कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन , अनाज व्यापारी संघ, फूल व्यापारी एसोसिएशन आदि के द्वारा सहभागिता कर समर्थन दिया गया।

Related Articles

Back to top button