mainउज्जैनखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

नागदा रोड पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

उज्जैन,08 फरवरी (इ खबरटुडे)। बीती देर रात करीब 1 बजे जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर नागदा-महिदपुर रोड़ मार्ग पर एक मारुति वैन खड़े ट्रक में घुस गई। घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल थे। वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दुर्घटना के बाद महिदपुर रोड़ के रहवासी देर रात मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी को काटकर शव को बाहर निकाला गया। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुए सभी लोग एक शादी समारोह से लौटकर आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई और मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button