नहाने के दौरान तालाब में डूबे तीन बच्चों की मौत
सेंधवा,09 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। अंचल के ग्राम सेगवी में हुए एक हृदय विदारक हादसे में तीन बच्चाें की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान ये बच्चे तालाब में डूब गए। एक बच्चे को बचा लिया गया है। मृतकों में दो बहनें और एक अन्य बालक है।जानकारी के अनुसार चार बच्चे बकरी चराने के घर से निकले थे। इस दौरान ये बच्चे तालाब में नहाने लगे। इसी में ये तालाब में डूब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया।
घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। एक बच्चे को सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। ग्रामीण थाना अंतर्गत बीजासन पुलिस चौकी पर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जाता है कि बकरी चराते हुए बच्चे तालाब के निकट स्थित खेत में पहुंचे। खेत में कुछ समय रुकने के बाद चार बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए। जिससे तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक बच्चे को बचाया जा सका। तीनों बच्चों के शव को सिविल अस्पताल लाया गया है।जानकारी के अनुसार रीता 10 पिता भाईदास, गीता 8 पिता भाईदास और संदीप 8 पिता आसाराम की मौत हो गई है जबकि राकेश नामक बालक का उपचार जारी है।