January 24, 2025

नशे में धुत पुलिसवाला टकराया ऑटो से, एक्टिवा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

रतलाम, 11 सितंबर ( इ खबर टुडे) मंगलवार रात करीब 9:30 बजे माणक चौक क्षेत्र में एक पुलिस वाला ऑटो चालक से टकरा गया पुलिसवाला हेलमेट पहने हुए रॉन्ग साइड से जाते हुए हैं और ड से टकरा गया देखते देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई.ऑटो में बैठी महिलाएं भीड़ देखकर घबरा गयी इतने में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस वाले को उठाया और साइड में बिठाया साथ ही एक्टिवा वाहन साइड में लगाया.लेकिन हेलमेट उतारने के बाद पता चला कि पुलिस अफसर नशे में धुत हो रहा है. दुर्घटना के वक्त वह वर्दी में ही था.

जिस पर कन्हैया लाल के नाम का बेच लगा हुआ था कुछ ही देर में माणक चौक थाने का उड़नदस्ता भी पहुंच गया . भीड़ देखते ही उन्होंने ऑटो वाले को वाहन साइड में लगाने को कहां लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला की घायल पुलिस कन्हैया लाल नशे में धुत है तब उन्होंने सड़क पर जमा हुई भीड़ को हटने को कहा और स्थिति सामान्य होने की बात कही.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा यदि इसकी जगह कोई आम व्यक्ति होता तो पुलिसवाले उस पर कठोर कार्रवाई करते हैं लेकिन अपने ही पुलिस वाले को इस हालत में देख कर अन्य पुलिस वालों ने मामला रफा-दफा कर दिया.

You may have missed