mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

नवीन निजी महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रमों की निरंतरता व्यवस्था,ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

रतलाम ,11जनवरी(ई खबर टूडे)।नवीन, निजी महाविद्यालय, नवीन संकाय, पाठ्यक्रम अथवा विषय प्रारंभ करने तथा पूर्व संचालित पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढाकर 20 जनवरी कर दी गई है।इच्छ़ुक संस्था, समिति, कम्पनी अथवा महाविद्यालय अपना आवेदन एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल hed.mponline.gov.in पर 20 जनवरी 2019 तक जमा कर सकते हैं।

 

आवेदक को सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ शुल्क भुगतान रसीद और ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति संबंधित जिले के शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में 21 जनवरी 2019 तक जमा करना होगी।

Related Articles

Back to top button