November 27, 2024

नवजात बालिका को झाड़ियों में बिलखता छोड़ा

रतलाम/नामली,18फरवरी(इ खबरटुडे)।फोरलेन पर पल्दूना जाने वाली सड़क किनारे झाड़ियों में गुरुवार सुबह एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में बिलखती पाई गई। एक किसान की सूचना पर मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंची और नवजात बालिका को जिला अस्पताल लाए।

बालिका की हालत गंभीर होने पर उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। नामली से करीब एक किलोमीटर बायपास से पल्दुना मार्ग स्थित संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे मार्ग से गुजर रहे एक शख्‍स को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पास जाकर देखा तो नवजात बच्ची झाड़ियों में बिलख रही थी।
 पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज  कर तलाश शुरू कर दी
उन्होंने मौके से 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 में सवार जितेंद्र दुबे ने नवजात का मौके पर प्रारंभिक परीक्षण कर बेहतर उपचार के लिए सीधे जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड पहुंचाया। एंबुलेंस के पहुंचने पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। इधर पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
नवजात का उपचार कर रहे डॉ. संदीप सूर्यवंशी ने बताया कि बालिका का वजन 1 किलो 400 ग्राम है, जो कि काफी कम है। इसके अलावा उसकी हालत गंभीर होने पर उसे नवजात गहन चिकित्सा इकाई में ऑक्सीजन पर रखा हुआ है।

You may have missed