January 14, 2025

नर्मदा-शिप्रा मिलन पर भव्य रुप से सजाया जायेगा रामघाट को

kshipra

मंत्री, विधायक एवं कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

उज्जैन 22 फरवरी (इ खबरटुडे) । आगामी 25 फरवरी को नर्मदा-शिप्रा मिलन के अवसर को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिये हरसंभव प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर शिप्रा नदी के बीचोंबीच मंच से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं अन्य अतिथिगण माँ नर्मदा का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर रामघाट की आकर्षक साज-सजा एवं विद्युत सजावट की जायेगी। शुक्रवार को मंत्री पारस जैन के साथ प्रशासन व्यवस्थाओं का अवलोकन करने पूर्वान्ह में रामघाट पहुंचा था। कार्यक्रम को लेकर शाम के समय सर्किट हाउस पर चिंतन-मनन हुआ है।
शुक्रवार को शिक्षा मंत्री पारस जैन के साथ विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर रामेश्वर अखण्ड सहित भाजपा के नेता एवं कलेक्टर बी.एम. शर्मा के साथ पूरे प्रशासन के अधिकारी 25 फरवरी को नर्मदा-शिप्रा मिलन कार्यक्रम की व्यवस्था और रुपरेखा का अवलोकन करने के लिये रामघाट पहुंचे थे। यहां पर मंत्री श्री जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम यादगार बनाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैण्ड एवं स्वचलित आतिशबाजी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेगी। एनवीडीए द्वारा तीन बड़े एलसीडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को उस पर प्रसारित किया जायेगा। मंच व्यवस्था, आमजन के लिये बैठक व्यवस्था एवं पार्किंग की सुविधा को लेकर आज शिक्षा मंत्री पारस जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर बी.एम. शर्मा ने रामघाट का दौरा कर तैयारियों के बारे में चर्चा की।
शिप्रा नदी के दोनों ओर, एक तरफ रामघाट एवं दूसरी तरफ दत्त अखाड़ा क्षेत्र के घाटों पर आमजन की बैठक व्यवस्था की जायेगी। नदी में दोनों ओर बैरिकेटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था करने के लिये भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। दोनों घाटों पर वीआईपी बैठक व्यवस्था एवं मंच निर्माण किया जायेगा। अतिथियों के आगमन सहित लाईटिंग एवं साऊण्ड सिस्टम के बारे में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इस अवसर पर महापौर रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, पूर्व यूडीए अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, पूर्व विधायक शिवनारायण जागीरदार व शिवा कोटवानी, माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक प्रजापत, जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, प्रकाश चित्तौड़ा, पार्षद गिरीश शास्त्री, सत्यनारायण चौहान एवं रूप पमनानी, एनवीडीए की श्रीमती रेणु पन्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एम.पी. पटेल, अपर कलेक्टर गोपाल डाड, एडीएम अवधेश शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। शाम के समय व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर से चिंतन-मनन का दौर शुरु हुआ। हाट बाजार उद्धाटन के उपरांत मंत्री श्री जैन एवं अन्य भाजपा नेताओं के साथ अधिकारियों की बैठक सर्किट हाउस पर हुई। इसमें व्यवस्थाओं और आने वाले अतिथियों के संबंध में चर्चा की गई।

आज प्रभारी मंत्री देखेंगे तैयारियां

25 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। श्री विजयवर्गीय दोपहर 12 बजे रामघाट पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत समीक्षा भी होगी।

You may have missed