June 29, 2024

नर्मदा जयंती पर प्रदेशभर में नर्मदा तटों पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

जबलपुर, 03 फरवरी(इ खबर टुडे)। नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में नर्मदा नदी के तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सबसे ज्यादा उत्साह, जबलपुर के ग्वारीघाट, ओंकारेश्वर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद और महेश्वर में दिखाई दिया। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तट पर पहुंचकर मां नर्मदा को जल अर्पित कर आरती की।

जबलपुर के ग्वारीघाट में मां नर्मदा को विशाल चुनरी ओढ़ाई गई। उधर नरसिंहपुर में सौ से ज्यादा भंड़ारे का किए गए। महेश्वर में चुनरी यात्रा निकली जिसमें एक हजार से अधिक महिलाओं ने एक ही रंग की साड़ी पहनकर उसमें हिस्सा लिया। प्रदेशभर में जहां-जहां से नर्मदा नदी गुजरती है, वहां मंदिरों में विशेष पूजन हुआ।

You may have missed