mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

नगर में नहीं रुख रही चोरी की वारदात ,बदमाशों ने किराना दुकान में किया नगदी सहित लाखो के माल पर हाथ साफ़

रतलाम,14 जुलाई (इ खबरटुडे)। नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोग परेशान हैं। पिछले दिनों चोरी की ताबड़तोड़ वारदात हुई। इससे पता चलता है कि चोरों में पुलिस को खौफ भी नहीं है। पुलिस चोरों के सामने बौनी नजर आ रही है। चोरी की घटनाओं का बढ़ता ग्राफ कहां रुकेगा, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। बीती रात चोरों ने माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमाली वास स्थित एक किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया ।बदमाश यहां से हजार रुपए मूल्य की चिल्लर और तेल, घी के डिब्बे ,ड्राई फूड सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए ।पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात श्रीमाली वास स्थित अंशुल ट्रेडर्स पर हुई ।दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई वारदात कैद हुई है ।वारदात रात 1:30 से 3:00 बजे के लगभग हुई। बदमाश चार पहिया वाहन (वैन )में सवार होकर आए और दुकान का शटर ऊंचा कर अंदर घुसे। बदमाश दुकान से करीब 50 हजार रुपए की चिल्लर और दस हजार रुपए के नोट, तेल, घी के डिब्बे ,काजू एवं अन्य सामान सहित एक लाख से अधिक का सामान चोरी कर ले गए ।सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के अनुसार वारदात के समय पुलिस की गश्त वेन भी उधर से निकली ।सूचना मिलने पर माणक चौक थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button