November 20, 2024

नगर परिषद पिपलौदा के कार्यो में अनियमितता की जांच होगी,नगरीय विकास मंत्री ने दिए आदेश

रतलाम/जावरा,20 जुलाई (इ खबरटुडे)। नगर परिषद पिपलोदा के विभिन्न कार्यों में अनियमितता के मामलों की जांच कराई जाएगी । यहां बीते 10 वर्षों में हुई ऑडिट आपत्तियों की भी जांच विशेष रूप से कराई जा कर दोषी पदाधिकारी व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उक्त आशय की जानकारी प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर जवाब देते हुए दी आपने बताया कि वर्ष 2006 -07 से लेकर वर्तमान समय तक नगर परिषद पिपलोदा में 261 ऑडिट आपत्तियां आई है, जिनका निराकरण नहीं हुआ है। इनमें से 168 आपत्तियों का जवाब प्रस्तुत किया गया है, किंतु उनका परीक्षण किया जाना बाकी है। इसके अलावा बीते वर्षों में 8 प्रमुख प्रकरणों में हुई गंभीर शिकायतों की जांच में कई मामलों में परिषद द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण जांच नहीं हो पाई ।जिसकी सघन जांच संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कराए जाने के आदेश दे दिए गए हैं ।इनमें तत्कालीन समय से लेकर शिकायत दिनांक तक जो भी उत्तरदायीं पदाधिकारी एवं अधिकारी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जावरा विधायक डॉ पांडेय ने मॉडल स्कूल जावरा में स्टॉफ़ क्वार्टर के अपूर्ण कार्य का मामला भी उठाया। जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टॉफ क्वार्टर्स के निर्माण कंपनी रावत कंस्ट्रक्शन एजेंसी के सभी पार्टनर व प्रोपराइटर के खिलाफ वसूली का नोटिस जारी कर दिया गया है ।इस कंपनी के एक सदस्य की मृत्यु हो गई है ।शेष सदस्यों को नोटिस कलेक्टर शिवपुरी के माध्यम से 29 जून 2019 को फिर से दिया गया है ।जानकारी में आगे बताया गया कि मॉडल स्कूल जावरा के स्टाफ क्वार्टर का नए सिरे से निर्माण हेतु 3 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जा कर पीआईयू को एजेंसी बनाया गया है। निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फूटिंग तक कार्य किया जा चुका है। अभी निर्माण ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है।

अध्यापक संवर्ग की पेंशन योजना को लेकर विधायक डॉ पांडेय द्वारा किए गए सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अध्यापक संवर्ग के लिए अंशदायी पेंशन योजना एक अप्रैल 2011 से प्रारंभ की गई ।जिसमें 10 प्रतिशत अध्यापक एवं 10 प्रतिशत कटौती शासन की ओर से की जा किया जा कर एनएसडीएल मुंबई को भुगतान किया जाता है। रतलाम जिले में 3169 अध्यापकों का अंशदायी पेंशन योजना से कटोत्रा किया जा रहा है ।योजना प्रारंभ से लेकर वर्तमान समय तक रतलाम जिले के अध्यापकों का 61 अरब 37 करोड़ एक लाख रु से अधिक की राशि एनएसडीएल कंपनी मुंबई को भुगतान की जा चुकी है।

जावरा विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सा सुविधा को लेकर विधायक डॉ पांडेय द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में बीते 4 वर्षों में पशु औषधालय एवं पशु चिकित्सालय के लगभग 59 लाख रुपए की लागत से 8 भवन स्वीकृत किए गए। जो पशु औषधालय ऊपरवाडा, सुजापुर, बड़ायला चौरासी ,असावती ,बंडवा, गोंदीधर्मसी तथा पशु चिकित्सालय पिपलोदा व पिपलिया जोधा में बनाए गए ।इनमे से दो स्थानों पर कार्य प्रगतिरत है ,शेष स्थानों का कार्य पूर्ण हो चुका है ।इन चिकित्सालय में 18 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 5 पदों पर ही चिकित्सा कर्मी कार्यरत हैं शेष रिक्त पदों की पूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं।

You may have missed