नगर के अधिकांश वार्डो में आमजनता सिवरेज के अधूरे कार्य से परेशान ,महापौर व पार्षदों की लापरवाही से बारिश के चलते परेशानी कई गुना बढ़ी
रतलाम ,22जून (इ खबर टुडे)। शहर में वार्ड क्र. 26 बसंत कालोनी ( उकाला रोड़ ) में बारीश के कारण रोड का बहुत बुरा हाल है । लगभग 10 माह पूर्व सिवरेज लाईन व मीठे पानी की पाईप लाईन खोदी थी,लेकिन आज तक मीठे पानी की पाईप लाईन चालु नही हुई है और ना ही सीवरेज लाईन चालु है। जब से ये लाईन खोदी है । जब से ही कालोनी के रोड की हालत बहुत खराब है।यह स्थति नगर में अनेक क्षेत्रों में देखी जा सकती है। लेकिन जिम्मेदारों को चुनाव के समय ही जनता की याद आती है
वार्ड क्र. 26 बसंत कालोनी में रोड खुदाई के दौरान पार्षद व जनप्रतिनिधि द्वारा कालोनी की जनता को दिलासा दिलाया गया था की सीवरेज लाईन डालने के बाद कालोनी में सीसी रोड और नाली का निर्माण करवाया जाएगा। लेकिन पार्षद की लापरवाही से रोड के काम में लापरवाही की गई और इसी लापरवही के चलते विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लग गई । जिसके कारण आचार संहिता की आड़ लेते हुए कुछ दिन के लिए कार्य टाल दिया गया और उसके कुछ महीने बाद लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लग गई ।
इसी तरह से पार्षद द्वारा जनता को बेवकूफ बनाया गया और आज कालोनी की जनता को कीचड़ से भरी रोड से गुजरने के लिए मजबूर है । सड़क की इतनी बुरी हालत है की पैदल चलना भी मुश्किल है । कीचड़ होने के कारण वाहन से आने-जाने वाले लोग रोज गिरते ही है।
परेशानी के चलते क्षेत्र में ऐसी स्थिति में किसी के घर कोई बीमार हो जाती है की कई बार मरीज को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कोई साधन भी कालोनी में नही आ पाता है। यदि कोई वाहन आ भी जाए तो किचड़ में ही फ़स जाता है ।
कॉलोनी की जनता ने कई बार इस समस्या को लेकर विधायक और पार्षद को कई बार अवगत कराया है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है ।क्षेत्र की रहवासी बताते है कि जब वोट की आवश्यकता होती है तो कॉलोनी की जनता याद आती है । परन्तु उसी जनता की मुलभुत जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई जिम्मेदार समय पर नहीं आता है।