नगरीय निकाय की फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित
रतलाम 12 फरवरी(इ खबरटुडे)।म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय की फोटो युक्त मतदाता सूची के शत् पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के प्रथम चरण में 15 फरवरी तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्त 23 से 27 फरवरी तक कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण 4 मार्च को प्ररूप मतदाता सूची तैयार करने, 5 मार्च को सूची मुद्रण हेतु देना, 11 मार्च को वेण्डर द्वारा चिन्हित मतदाताओं को साफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के मोहल्ले में शिफ्ट कर मतदाता सूची में किया जाना, 18 मार्च को चेक लिस्ट की जॉच उपरांत वेण्डर से सुधार करवाना एवं 22 मार्च को प्ररूप मतदाता सूची उपलब्ध कराना।
द्वितीय चरण में 26 मार्च को दावे आपत्तियॉ प्राप्त की जायेगी, 6 अप्रैल तक प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 22 अप्रैल तक किया जाकर 30 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियोें की नियुक्ति
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने उक्त पुनरीक्षण कार्य के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियोें की नियुक्ति की है। नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका जावरा,नगर परिषद आलोट, सैलाना, ताल, नामली, पिपलौदा, बड़ावदा एवं धामनोद के लिये रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त किये गये।