November 24, 2024

नंदू बासाब की कमी कभी पूरी नहीं होगी

 श्री व्यास की पार्थिवदेह पंचतत्व में विलीन

रतलाम 18 नवम्बर(इ खबरटुडे)। गौभक्त एवं श्री गोपाल गौशाला न्यास के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल व्यास ‘नंदू बासाब’ का अंतिम संस्कार मंगलवार को त्रिवेणी मुक्तिधाम में किया गया। उन्हें पुत्र राजेश ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर हुई शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि नंदू बासाब का कमी कभी पूरी नहीं होगी। नंदू बासाब का सोमवार रात इंदौर के निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनकी पार्थिव देह देर रात रतलाम लाई गई। सुबह माणकचौक स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। त्रिवेणी मुक्तिधाम में शोकसभा को श्री सिखवाल समाज देव स्थान न्यास के महासचिव कन्हैयालाल तिवारी, सनातन धर्मसभा के रामचंद्र शर्मा, श्री गोपाल गौशाला न्यास के सचिव दिलीप पाटनी, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, श्री गोपालजी का मंदिर न्यास के मनोहर पोरवाल, शहर कांग्र्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन लाला, सर्वब्राह्मण समाज के डॉ. अरुण पुरोहित, परशुराम युवा मंच के हर्ष दशोत्तर, अभिभाषक संघ के निर्मल कटारिया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक बालमुकुंद झा, राज्य ज्योतिष पं. बाबूलाल जोशी, प्रभु प्रेमी संघ के हरीश सुरोलिया, रतलाम प्रेस क्लब से शरद जोशी व राजेश मूणत, महापौर शैलेन्द्र डागा, प्रदेश कांग्र्रेस सचिव डॉ. राजेश शर्मा, ब्राह्मण सोश्यल ग्र्रुप के कुलदीप त्रिवेदी, पूर्व विधायक कैलाश पंडित, जेसी बैंक के संचालक प्रकाश व्यास, ब्राह्मण बोर्डिंग के प्रो. एएन पालीवाल, मेहंदी कुई बालाजी न्यास के अजय मेहता, ला. क्लब के दिनेश मेहता व राकेश झालानी ने श्रध्दांजलि दी। संचालन एडवोकेट युसूफ जावेदी ने किया। अंतिम यात्रा में शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व राजनेता उपस्थित थे।

You may have missed