November 21, 2024

धूमधाम से मनाया गया श्री लक्षकार समाज सेवा समिति का ३५ वा वार्षिक सामूहिक महोत्सव

रतलाम,30 जून (इ खबरटुडे)।आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को नगर में लखेरा समाज का वार्षिक महोत्सव अत्यत उत्साह के साथ मनाया गया.इस अवसर पर वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान एवं उदभोदन एवं बोली कार्यक्रम के पश्चात अच्छी बारीश हेतु व देश – प्रदेश में अमन – चैन शांति बनी रहे इस हेतु हवन पुजन एवं मातेश्वरी की महाआरती कि जावेगी तत्पश्चात महाप्रसादी होगी। महोत्सव के चलते भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिस में लखेरा समाज के कई राज्यों से आये समाजजनों ने भाग लिया।वार्षिक सामूहिक महोत्सव के अन्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाजन राजेश परिहार ने बताया कि महोत्सव दौरान पंच कुण्डात्मक महायज्ञ,सामूहिक व तुलसी विवाह के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया जा रहा है ,लक्षकार समाज सेवा समिति के सरक्षक रणछोड़ परिहार ने बताया कि यह वार्षिक महोत्सव कई वर्षो से मनाया जा रहा है और आज इस महोत्सव ३५ वा वर्ष है,यह महोत्सव देश में दूर-दूर रहने वाले समाज के लोगो को एक सूत्र में बाधे रखता है.महोत्सव को लेकर समाज के लोगो में काफ़ी उत्साह देखा गया.

लक्षकार समाज सेवा समिति रतलाम सह-सचिव मनोज कुमार बागड़ी ने बताया कि कुण्डात्मक महायज्ञ के बाद धनजी बाई के नोहरे स्थित विशाल चेना माता व कुशला माता मंदिर पर महाआरती की जाएगी जिसे के बाद महाभोजन प्रसादी का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर समाज के लोगो के साथ समिति के पदाधिकारी ,सह-सचिव ,अध्यक्ष ,कोषा अध्यक्ष,मुख्य सचिव ,प्रचार मंत्री आदि उपस्थित थे,

You may have missed