December 25, 2024

धार जिले में 11वें दिन यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

030317n38

सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने दिलवाया स्वच्छता का संकल्प

भोपाल03 मार्च(इ खबरटुडे)।”नमामि देवि नर्मदे” नर्मदा सेवा यात्रा के आज खलघाट पहुँचने पर सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने नर्मदा कलश के साथ यात्रा की अगुवाई की। गाँव साला में जन-संवाद के बाद नर्मदा घाट के किनारे पाँच हजार से अधिक जन-समुदाय के साथ नर्मदा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। यात्रा में हजारों महिलाएँ उत्साह के साथ शामिल हुई।बालिकाएँ कलश लेकर ”जय नर्मदा मैय्या की” जयकारे लगाकर आगे-आगे चल रही थी। खलघाट पहुँचने पर आतिशबाजी के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। जन-प्रतिनिधि और सभी वर्ग के लोगों ने घर की छतों से फूलों की बौछार कर यात्रा का स्वागत किया।

जन-संवाद में श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि माँ नर्मदा हमारी जीवन-रेखा है। माँ नर्मदा जब तक कल-कल बहती रहेगी, तब तक हमारा जीवन और प्रदेश खुशहाल रहेगा। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि माँ नर्मदा को अविरल बहने के लिए नदी के दोनों ओर फलदार पौधे रौपे जायेंगे। नदी के दोनों और रेवा कुंड बनाए जाएंगे। अंतिम क्रिया के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। नर्मदा को स्वच्छ रखने के लिए नदी के दोनों और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जायेंगे, जिससे गन्दा पानी नदी में न मिले। घर-घर शौचालय बनाये जायेंगे।

श्रीमती ठाकुर ने कहा कि दिनचर्या में परिवर्तन से माँ नर्मदा को पवित्र और स्वच्छ रखा जा सकता है। दैनिक कार्यो में माँ नर्मदा को ध्यान में रखकर ही हम नर्मदा को स्वच्छ रख सकते है। माँ नर्मदा की महिमा का बखान पुराणों और ग्रंथों में मिलता है। माँ नर्मदा का संरक्षण हम सभी का दायित्व है। इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संरक्षण एवं संवर्धन का अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री की सोच ने इसे जन-आन्दोलन बना दिया है। पूरे देश में यात्रा चर्चा हो रही है। देश के बुद्धिजीवी और गणमान्य नागरिक यात्रा में शामिल हो रहे हैं।यात्रा खलघाट से प्रस्थान कर मोरगढ़ी होते हुए बलवाड़ा पहुँचेगी, जहाँ नर्मदा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यात्रा 4 मार्च को बलवाड़ा से प्रस्थान कर खरगोन जिले में प्रवेश करेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds