mainखबरे जिलों सेधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

धार के बाग थाने में गिरफ्तार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

धार,12 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिले के बाग थाने में छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का कहना युवक ने भागकर पेड़ पर फांसी लगाई थी, उधर परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को बड़वानी अस्पताल रेफर किया, वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद से मृत घोषित कर दिया। मृत युवक के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, वहीं लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। घटना के बाद एहतियात के तौर पर बाग में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Back to top button