January 6, 2025

धारा १४४ का उल्लंघन,थाने पर हंगामा

holi

विधायक पंहुचे तरफदारी करने,हंगामाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
रतलाम,८ मार्च (इ खबर टुडे)। होली के उल्लास के रंग में भंग पडने की स्थिति आज दोपहर तब उत्पन्न हो गई जब स्टेशन रोड पर धारा १४४ का उल्लंघन कर रहे हुडदंगियों को रोकने की कोशिश पुलिस अधिकारियों ने की। बाद में हुडदंगियों के समर्थन में निर्दलीय विधायक पारस सकलेचा ने स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुच कर हंगामा भी किया। पुलिस ने हुडदंगियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की जानकारी दी है,वहीं मामले की जांच के आदेश भी दिए गए है।होली और परीक्षाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने धारा १४४ लागू कर डीजे साउण्ड के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। इसके बावजूद आज दोपहर स्टेशन रोड स्थित एक होटल पर तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। एक नवागत पुलिस अधिकारी ने जब धारा १४४ के उल्लंघन की यह घटना देखी तो उसने डीजे बजा रहे लोगों को डीजे बन्द करने की सलाह दी। तेज आवाज में डीजे साउण्ड का उपयोग कर रहे लोगों को पुलिस अधिकारी की यह सलाह नागवार गुजरी और उन्होने पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी की। उन्होने पुलिस अधिकारी को न सिर्फ गालियां दी बल्कि चेतावनी भी दी कि उक्त अधिकारी डीजे के उपयोग को रोक नहीं सकता है। बाद में पुलिस अधिकारी ने दल बल सहित स्टेशन रोड स्थित होटल पर छापा मारा और धारा १४४ का खुलेआम उल्लंघन कर रहे लोगों को बलपूर्वक रोका।
स्टेशन रोड पर हुडदंग कर रहे लोगों को पुलिस की यह कार्रवाई पसन्द नहीं आई और वे बडी संख्या में पुलिस थाने पर पंहुच गए। हुडदंगियों के समर्थन में निर्दलीय विधायक पारस सकलेचा भी थाने पर पंहुच गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डा.रमनसिंह सिकरवार व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कंट्रोल रुम पंहुच गए थे। एसपी डा.सिकरवार ने प्रदर्शनकारियों को मामले की जांच का आश्वासन देकर उनके आक्रोश को ठण्डा किया वहीं हुडदंगियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।

You may have missed