December 28, 2024

धामनोद नगर परिशद के लिए मतगणना कार्य संपन्न

DSC_74831

अध्यक्ष पद के लिए चव्हाण विश्णु कारूलाल को मिले सर्वाधिक मत

रतलाम,26 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले की नगर परिशद धामनोद के लिए मतगणना का कार्य आज धामनोद स्थित प्राथमिक विद्यालय में सपन्न हुआ। मतगणना दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक बी.एस.भिलाला ने उपस्थित रहकर  ईवीएम की रेण्डमली जांच की।

 तीन चक्रों  में मतगणना का कार्य संपादित किया गया
धामनोद नगर परिशद के लिए अध्यक्ष एवं पंद्रह वार्ड पार्शद पदो ंके लिए 22 दिसम्बर को हुई मतदान प्रक्रिया के उपरांत मतगणना का कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 26 दिसम्बर को प्रातः9बजे से प्रारंभ हुआ।मतगणना के लिए निर्धारित कक्ष में पांच टेबलें लगाई गई थी जहां तीन चक्रों  में मतगणना का कार्य संपादित किया गया।
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनयकुमार धोका ने बताया कि मतगणना का कार्य षांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धामनोद नगर परिशद अध्यक्ष पद के लिए चव्हाण विश्णु कारूलाल को सर्वाधिक 2127 मत प्राप्त हुए जबकि पार्वती गोरधन मकवाना को 1562 मत प्राप्त हुए। दुर्गा अजय डिंडोर को 1216 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा में 66 मत गिरे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds