mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, एक की मौत

देवास,23 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रसूलपुर बायपास पर रात तीन बजे दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में टकरा गए, हादसे के बाद दोनों में आग लग गई। इस घटना में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक के चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मृतक ड्राइवर का नाम जगदीश धामक बताया जा रहा है जो आष्टा का रहने वाला था।

घटना के बाद सीएसपी तरुण सिंह बघेल, औद्योगिक थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रताप सिंह राघव भी मौके पर हपुंच गए थे। ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस फरार हुए दूसरे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की तलाश कर रही है।

Back to top button