January 1, 2025

दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जले दोनों ड्राइवर

13_08_2020-seoni_truck_accident_news_2020813_95050

सिवनी/छपारा,13 अगस्त (इ खबर टुडे)।नेशनल हाईवे 7 में बंजारी के पास गुरुवार तड़के करीब 6 बजे विपरीत दिशा में जा रहे दो ट्रकों की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद भड़की आग में दोनों ट्रक वाहनों के ड्राइवर जिंदा जल गए।

जबकि घायल क्लीनर ने वाहनों से कूदकर अपनी जान बचाई। छपारा- गणेशगंज के बीच फोरलेन सड़क का डिवाइडर क्रॉस कर मौसंबी से भरा ट्रक विपरीत दिशा में चावल लेकर जा रहे ट्रक में जा घुसा। मौसंबी का ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर क्रॉस करने के बाद चावल से लोडेड ट्रक को टक्कर मारने के बाद कई फीट तक घसीटा ले गया। चावल से भरा ट्रक हाईवे में पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन में हादसा होते ही आग भड़क गई।

ट्रक ड्राइवरों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवरों की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार घायल क्लीनरों ने वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके में पहुंची छपारा पुलिस ने लखनादौन से फायर ब्रिगेड बुलाकर ट्रक में लगी आग को काबू में किया। जब तक आग बुझाई गई तब तक दोनों ट्रक ड्राइवर की भीषण आग में जल गए। तीन घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरु कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds