रतलाम

दो अधिकारियों को नोटिस जारी

रतलाम 12अप्रैल(इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात किए गए सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक चांदनी चौक रतलाम के प्रबंधक  आलोक माहेश्वरी को 30 मार्च को आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार पश्चिम रेल्वे मण्डल रतलाम के कार्यालय अधीक्षक नेमीचंद मीणा पीठासीन अधिकारी को भी उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित न होने के चलते कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।
कलेक्टर ने उक्त अधिकारियों के कृत्य को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता का प्रतीक बताते हुए तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर अपना उत्तर पेश करने की ताकीद की है। कलेक्टर ने आगाह किया है कि ऐसा न करने पर उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

Back to top button