mainरतलाम

दो अक्टूबर से होगा ग्रामसभाओं का आयोजन

रतलाम 01 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर के निर्देषानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेष के परिपालन में दो अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में आवष्यक कार्यवाही जिम्मेदारी पूर्वक करने के निर्देष दिये है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जारी आदेषानुसार दो अक्टूबर से ग्रामसभाओं का चरणबद्ध तिथियों में आयोजन किया जाना हैं। ग्रामसभाओं में निर्धारित गतिविधियों एवं एजेंडा अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्राम पंचायत विकास योजना, गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत, सुपोषण, कराधान तथा प्रोत्साहन इत्यादि पर चर्चा की जायेगी।

ग्रामसभाओं में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा जिसमें खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर चर्चा तथा अवधि का निर्धारण किया जायेगा। जो ग्राम खुले में शौचमुक्त हो चुके हैं उनको ‘‘कचड़ा मुक्त -कीचड़ मुक्त’’ ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति का निर्धारण किया जायेगा। ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत् संबंधित ग्राम की ग्राम पंचायत विकास योेजना (जीपीडीपी) का वाचन किया जाकर अद्यतन प्रगति से अवगत कराया जायेगा एवं लिये जाने वाले आगामी कार्यो से भी अवगत कराया जावेगा। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

Back to top button