दो अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
रतलाम 29 सितम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने 02 अक्टूबर 2016 महात्मा गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होने महात्मा गांधी जयंती पर जिले की समस्त देशी-विदेश मदिरा दूकाने, वायनरी, देशी एवं विदेश मद्य भाण्डागार तथा एफ.एल.3 (होटल बार) बंद रखे जाने के आदेश दिये है।
कलेक्टर ने शुष्क दिवस पर पूर्ण सतर्कता बरतते हुए देशी एवं विदेश मदिरा के अवैध धारण, परिवहन व विक्रय पर पूर्ण अंकुश रखे जाने के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर एक अक्टूबर को ग्राम पंचायत पीरहिंगोरिया में
डिप्टी कलेक्टर एवं प्र.उप संचालक सामाजिक न्याय रतलाम अनिल भाना ने बताया हैं कि एक अक्टूबर को जावरा जनपद के ग्राम पीरहिंगोरिया में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर का आयोजन किया जा रहा है। षिविर में आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किये जाने संबंधी कार्यवाही की जायेगी।
इस उद्देश्य से जनपद पंचायत जावरा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 01 अक्टूबर 2016 को ग्राम पंचायत पीरहिंगोरिया जनपद पंचायत जावरा में प्रातः 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत द्वारकाजी की यात्रा हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत रतलाम जिले के तीर्थयात्री द्वारकाजी के दर्शन दिनांक 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के मध्य कर सकेगे। देवस्थान शाखा के प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम शहर सुनिल झा ने बताया कि यात्रा दिनांक 21 अक्टूबर को प्रारम्भ होगी। उन्होने बताया कि यात्रा के इच्छुक तीर्थयात्री अपने आवेदन पत्र 05 अक्टूबर 2016 तक संबंधित तहसील कार्यालय में जमा करा सकते है।