देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर विकास में सहभागी है- विधायक श्रीमती सँगीता चारेल
एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर
रतलाम,28नवंबर (इ खबरटुडे)। रविवार को शा.कन्या उ.मा.वि.सैलाना में एन सी सी स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती सँगीता डॉ विजय जी चारेल द्वारा एन सी सी की छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर विकास में सहभागी बन रही है तथा देश का नाम रोशन कर रही है।
एनसीसी का उद्देश्य सेना की सहयोगी इकाई के तौर पर काम करना-एनसीसी अधिकारी माया मेहता
एन सी सी अधिकारी श्रीमती माया मेहता ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए बताया कि देश में अंदरूनी व्यवस्थाओं जैसे यातायात, सुरक्षा इंतजामों में पुलिस और सेना के साथ काम करना, विशेष मौकों पर व्यवस्थाएं संभालना और प्राकृतिक या दूसरी आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेट्स काम करते हैं। यह एक स्वैच्छिक संगठन है। इसकी इकाइयां स्कूल और कॉलेजों में सक्रिय होती हैं। एनसीसी की शुरुआत: जर्मनी में 1866 में और भारत में 1948 में हुई। एनसीसी का उद्देश्य सेना की सहयोगी इकाई के तौर पर काम करना होता है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया व एनसीसी गान के साथ ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैडेट्स ने परेड की। रैली में कैडेट्स हाथों में बैनर व प्लेकार्ड लेकर चल रहे थे।कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश जी पाटीदार , संस्था प्राचार्य श्रीमती चंदेल, धर्मेंद्र शिकारी ,नरेन्द्र कुमावत तथा छात्राएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना पुरोहित एवं आभार प्रदर्शन एन सी सी अधिकारी श्रीमती माया मेहता द्वारा किया गया ।