देश ,प्रदेश में कोरोना वाइरस की समस्या के दौरान भी मध्यप्रदेश सरकार लगातार अधिकारीयों कर्मचारियों के तबादले करने में व्यस्त-भाजपा नेता हिम्मत कोठारी
रतलाम,19 मार्च (इ खबर टुडे )। पूर्व ग्रह एवं परिवहन मंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि एक ओर देश एवं प्रदेश में कोरोना वाइरस से घबराहट हो रही है परंतु मध्य प्रदेश सरकार लगातार अधिकारीयों कर्मचारियों के की तबादले करने में व्यस्त है जिससे निश्चत रुप से कोरोना वाइरस से लड़ने के प्रयास में शिथिलता आयी है । श्री कोठारी ने कहा कि तबादले की हेराफेरी से अधिकारीयों में प्रशासन की सक्रीयता पर असर पड़ता है इसलिए जिस प्रकार यह सरकार ताबड़तोड़ एवं निरन्तर तबादलें किए जा रहे उस पर तत्काल रोक लगना चाहिए ।
हिम्मत कोठारी ने कहा कि विश्व के सभी देशों के साथ ही हमारे देश में भी कोरोना वाइरस का असर देखा जा रहा है , कोरोना वाइरस से सक्रंमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्वि हो रही है इस संक्रामक रोग से बचने के लिए प्रिन्ट , सोशल एवं इलेक्ट्रानिक मिडीया के प्रयास से आम लोगों में जागरुकता आयी है और लोग अपने स्तर पर कोरोना वाइरस से बचने हेतु सक्रिय होकर प्रयास कर रहे है साथ ही प्रशासन ने भी कोरोना वाइरस रोग से बचने के लिए अपने स्तर पर सराहनीहय प्रयास किए जा रहे है इन कारणों सेे मध्यप्रदेश में कोरोना वाइरस की दस्तक से काफी हद तक बचाा हुआ है भविष्य के लिए भी शासन प्रशासन एवं आमजन की जागरुकता हेतु प्रयास जारी रखने की आवश्कता है ।
श्री कोठारी ने प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे तबादलो निती की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह समय सब लोगों की भागीदारी कर कोरोना वाइरस से लड़ने का है ना कि राजनिती करने का । श्री कोठारी ने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि आम लोग भी प्रशासन द्वारा बताये जा रहे निर्देशों का पालन करना जिसमें धार्मिक आयोजन , विवाह समारोह , भीड़ भाड़ वाले इलाकों में दूरी बनाने का कहा गया जिससे आप हम कोरोना वाइरस से बचाव हो सके ।
श्री कोठारी ने सरकार से माॅग की है कि प्रदेश के समस्त मेडिकल कालेजों में कोरोना वाइरस की जाच हेतु लेब जल्द से जल्द तैयार कि जावें जिससे जाचॅ कर सावधानी बरती जा सके ।