देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194, अब तक 149 की मौत
नई दिल्ली,08 अप्रैल (इ खबरटुडे)।देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज पुणे में दो लोगों की मौत हुई है। साथ ही आंध्र प्रदेश में 15 और राजस्थान में पांच नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 773 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 हो गई।
जिसमें से 4643 सक्रिय हैं, 401 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 149 लोगों की मौत हो चुकी है।
लॉकडाउन बढ़ाने के लिए पुदुचेरी के सीएम ने दी सहमति
पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि मेरी सरकार लॉकडाउन का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री को लिखने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को खुद को आइसोलेट करना ही एकमात्र उपाय है।