देशभर के 400 युवाओं को सिंहस्थ में तैनात करेंगे डॉ. सुब्बाराव
उज्जैन,17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. एसएन सुब्बाराव सिंहस्थ के दौरान देशभर के 400 युवाओं को तैनात करेंगे। ये युवा लोगों को विभिन्न् भाषाओं में जानकारी देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बुधवार को डॉ. सुब्बाराव ने मंगलनाथ क्षेत्र में शिविर के लिए प्रस्तावित जगह का मुआयना भी किया।
राष्ट्रीय युवा योजना का शिविर लगाने के लिए जगह मांगी
युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने वाले डॉ. सुब्बाराव बुधवार को शहर आए। उन्होंने सिंहस्थ मेला कार्यालय में प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू से चर्चा की और राष्ट्रीय युवा योजना का शिविर लगाने के लिए जगह मांगी।
मेला कार्यालय के अधिकारियों ने उन्हें जगह दिखाई लेकिन अभी वह फाइनल नहीं हो सकी है। मीडिया से चर्चा में डॉ. सुब्बाराव ने कहा वे सिंहस्थ में 400 युवाओं को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लाएंगे। ये युवा तमिल, पंजाबी, मलयालम जैसी भाषाओं में संबंधित प्रांतों व स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। सहिष्णुता के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभाओं का आयोजन भी होगा। डॉ. सुब्बाराव के साथ कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ, महेंद्र नागर आदि मौजूद थे।