देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस-कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक की
रतलाम 11 जनवरी,(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों के लिये सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह पूर्ण हष्उल्लास से मनाया जायेगा और इसमें प्रशासनिक स्तर पर किये जाने वाले प्रबंधों पर किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। समारोह को मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा पर संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका ने प्रकाश डाला। बैठक में पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा भी मौजूद थे।
मिठाई वितरण के पूर्व गुणवत्ता संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा-कलेक्टर
उन्होने समारोह के लिये नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने दायित्वों का गम्भीरतापूर्वक निर्वहन करें। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने विद्यार्थियों को वितरण किए जाने वाले मिष्ठान्न की शुध्दता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मिठाई वितरण के पूर्व उसकी जांच की जाकर गुणवत्ता संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उसके बाद ही मिठाईयॉ विद्यार्थियों को वितरित की जायेगी।
प्रात:साढे सात बजे ध्वजारोहण
समारोह स्थल पर विशिष्ठ अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों व आम जनता के साथ ही विद्यार्थियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा दिए गए। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व उनके परिवारों के बैठने के लिए भी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में प्रात:साढे सात बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम के उपरांत प्रात: साढे आठ बजे के पूर्व मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
आवारा पशुओं को हटाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली विभिन्न झांकियों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने नगर निगम कमिश्नर सोमनाथ झारिया को गणतंत्र दिवस के समारोह स्थल एवं प्रभात फेरी की व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवारा पशुओं को हटाने के लिए कर्मचारियों की नामजद तैनाती करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा है कि नामजद तैनाती के बाद यदि आयोजन स्थल पर आवारा पशु पाए जाते हैं तो तैनाती वाले कर्मचारियों के विरूध्द सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
भारत पर्व का आयोजन शाम को होगा
गणतंत्र दिवस को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि स्वराज संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार भारत पर्व पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जायेगी। इस आयोजन को गरीमामय बनाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे भारत पर्व आयोजन में अपने स्टाफ के साथ अनिवार्यत: उपस्थित रहे।