देवास जेल में ‘सेंध’
मोबाइल, नकद राशि, कैंची, मादक पदार्थ मिला,
तड़के केन्द्रीय जेल अधीक्षक ने साढ़े 4 घंटे के आकस्मिक निरीक्षण में बड़ी पोल खोली
उज्जैन/ देवास, 23 मार्च (इ खबरटुडे)। म.प्र. सरकार की देवास जेल में जेल कर्मचारियों की सांठगांठ से ‘सेंध’ लग गई। कैदी और बंदी जेल में नकदी राशि ले गये। दो मोबाइल जेल के अंदर थे। जेल के अंदर कैंची और धारदार पत्तियां मिलीं। मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है। यह सब स्थिति केन्द्रीय जेल अधीक्षक के आकस्मिक निरीक्षण में सामने आई है।
रविवार तड़के केन्द्रीय जेल उज्जैन के अधीक्षक देवास जेल का निरीक्षण करने के लिये पहुंचे थे। आकस्मिक इनके पहुंचने से देवास जेल में हड़कंप की स्थिति बन गई थी। जेल में निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ने 24 हजार 500 रुपये नकद के साथ दो मोबाइल फोन, चार्जर, गांजा और अन्य मादक पदार्थ, कुछ कैंचियां और नुकीली पत्तियां कैदियों और बंदियों के सामान की जाँच में बरामद की है। इस निरीक्षण से जेल के बंदी और स्टाफ में हड़कंप मच गया था। देवास जेल में करीब 250 सजायाफ्ता कैदी और विचाराधीन बंदी निरुध्द हैं। देवास में जिला जेल है।
15 कर्मचारियों के साथ पहुंचे जेल अधीक्षक
सूत्रों के अनुसार रविवार तड़के केन्द्रीय जेल उौन के अधीक्षक संजय पाण्डे अपने साथ करीब 15 कर्मचारियों को लेकर देवास जिला जेल पहुंचे थे। तड़के पांच बजे जेल अधीक्षक ने यहां पहुंचकर अपने निरीक्षण की कार्रवाई शुरु की। पूर्वान्ह 9.30 बजे तक जाँच और निरीक्षण की कार्रवाई में जेल में लगी ‘सेंध’ सामने आ गई।
सायबर सेल से होगी मोबाइल जाँच
सामान की जाँच के दौरान जेल अधीक्षक और स्टाफ ने एक सेल से दो मोबाइल और चार्जर बरामद किये हैं। मोबाइल और चार्जर के संबंध में पूछे जाने पर किसी ने भी उन्हें अपना होना स्वीकार नहीं किया है। ऐसी स्थिति में दोनों ही मोबाइल सायबर सेल को सौंपकर इस बात की जाँच होगी कि ये मोबाइल किसके नाम हैं और इनमें कब-कब कौन-कौन सी सिम उपयोग कर किन-किन नंबरों पर बात की गई है। इससे जिन लोगों के पास ये मोबाइल उपलब्ध थे और वे इनका क्या उपयोग कर रहे थे, इस बात की पड़ताल साफ हो सकेगी।
अधिकारी-कर्मचारी पर आज कार्रवाई संभव
इधर सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि केन्द्रीय जेल अधीक्षक के सर्कल में मजबूत पकड़ होने के कारण पूरा मामला खुल सका है। बिहार की तर्ज पर म.प्र. की जेल में मोबाइल और नकद राशि सहित उक्त आपत्तिजनक सामग्रियां पहुंचने का मामला खुल सका है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि जेल अधीक्षक को इस कार्रवाई के लिये उौन से अपने साथ स्टाफ ले जाना पड़ा। संभवत: मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई होगी और देवास जिला जेल के कई कर्मचारी और अधिकारी इस दायरे में आयेंगे।
नकद राशि, मोबाइल, कैंची और गांजा निरीक्षण में बरामद किये गये हैं। जेल महानिदेशक को प्रतिवेदन भेजा जायेगा। उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।
– संजय पाण्डे, अधीक्षक केन्द्रीय जेल भेरुगढ़, उज्जैन